![vastu tips](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2018_6image_14_16_075986000dhram-ll.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_22_172790000vastu-ll.jpg)
भारत में वास्तु और चीन में फेंगशुई का प्रचलन दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इसके अनुसार कुछ चीज़ें एेसी होती हैं, जिन्हें रखने से व्यक्ति के घर से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मकता का संचार होने लगता है। इतना ही नहीं घर में रहने वालों पर इसका बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है। उनके जीवन में आने वाली तमाम मुश्किलों का अंत हो जाता है। यदि आपके घर में भी पैसों से संबंधी कोई परेशानी है, नौकरी में दिक्कतें आ रही है आदि जैसे संबंधी और कोई समस्याएं आ रही है, तो वास्तु और फेंगशुई के अनुसार घर में केवल एक तस्वीर लगाने से आपकी सभी परेशानियां खत्म हो सकती हैं। वास्तु और फेंगशुई दोनों के अनुसार घर में पानी की तस्वीर या पानी के शो पीस रखने से घर के लोगों को अनेक प्रकार के फायदे मिलते हैं और साथ ही घर में बरकत बनी रहती है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_22_362486000bartan-ll.jpg)
बरकत बनाए रखने के लिए पानी के शो पीस या तस्वीरें बालकनी में रखें। इससे घर में बुरी नज़र और नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है। घर के लोगों की बरकत बनी रहती है।
पानी से भरे बर्तन को घर में पूर्व और उत्तर दिशा में रखना चाहिए, ऐसा करने से घर के लोगों का बुरा समय ज्लदी खत्म हो, हर काम में सफलता मिलने लगती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_22_222086000rasoi-ll.jpg)
वास्तु के अनुसार घर के किचन में पानी से संबंधित चीजे रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और घर के लोगो की आय में वृद्धि होना भी धीरे-धीरे बंद हो जाती हैं।
किचन में पानी के शो पीस रखने से घर के लोगों मे लड़ाई, झगड़े कलह, बढ़ते है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_22_267794000garden-ll.jpg)
अगर आपके घर में गार्डन है और वाटरफाल लगा हुआ है, या लगवाना चाहते है तो ध्यान रहे वाटरफाल घर की दिशा में होना चाहिए । जिससे घर में सुख समृद्धि और बरकत बढ़ेगी । वाटरफाल कभी भी घर के बाहर की तरफ नहीं होना चाहिए।
अगर आपके घर में फाउंटेन लगवा रहे है तो इसे घर के उत्तर, दक्षिण- पूर्व दिशा में लगवाए जिससे घर में गुडलक बना रहेगा और घर के लोगो की तरक्की होगी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_22_311786000fauten-ll.jpg)
No comments:
Post a Comment