Sunday, January 5, 2025

What are the carrier options after B. Pharmacy?

After completing a Bachelor of Pharmacy (B.Pharmacy), there are several career options available, ranging from traditional roles in the healthcare industry to research, business, and teaching. Here are some of the key career paths:

### 1. **Pharmacist**
   - **Role**: Dispensing medications, providing information on drug usage, side effects, and interactions. Pharmacists can work in hospitals, clinics, retail pharmacies, or even in the pharmaceutical industry.
   - **Settings**: Hospitals, Retail Pharmacies, Government Clinics, Online Pharmacies.

### 2. **Clinical Pharmacist**
   - **Role**: Working closely with doctors and healthcare teams to optimize drug therapy for patients, monitoring patients' health and medication responses.
   - **Settings**: Hospitals, Clinics, Healthcare institutions.

### 3. **Pharmaceutical Industry (R&D, Production, Quality Control)**
   - **Role**: Research and development of new drugs, quality control, drug manufacturing, regulatory affairs, and marketing.
   - **Settings**: Pharmaceutical companies, Biotech firms, Research institutions.

### 4. **Regulatory Affairs Specialist**
   - **Role**: Ensuring that pharmaceutical products meet all necessary regulatory requirements set by authorities like the FDA or EMA. They work on drug approvals, patent filings, and legal compliance.
   - **Settings**: Government agencies, Pharmaceutical companies.

### 5. **Drug Inspector**
   - **Role**: Ensuring that drugs and medicines are safe, effective, and produced in compliance with national and international regulations. They may work for government health agencies.
   - **Settings**: Government organizations, Health Departments, Regulatory bodies.

### 6. **Medical Writing**
   - **Role**: Writing, editing, and reviewing scientific documents, including research papers, clinical trial reports, drug monographs, and regulatory submissions.
   - **Settings**: Pharmaceutical companies, Medical journals, Research agencies, Freelance.

### 7. **Pharmacovigilance**
   - **Role**: Monitoring the safety of pharmaceutical products by detecting, assessing, and preventing adverse drug reactions.
   - **Settings**: Pharmaceutical companies, CROs (Contract Research Organizations), Regulatory agencies.

### 8. **Academics and Teaching**
   - **Role**: Becoming a faculty member at a college or university teaching pharmaceutical sciences.
   - **Settings**: Colleges, Universities, Research institutions.

### 9. **Entrepreneurship**
   - **Role**: Starting your own pharmacy-related business, such as opening a pharmacy, starting a pharmaceutical manufacturing unit, or even creating an online platform.
   - **Settings**: Own business, Online platforms.

### 10. **Sales and Marketing (Pharmaceutical Sales Representative)**
   - **Role**: Marketing pharmaceutical products to doctors, hospitals, and healthcare professionals. This role combines sales with knowledge of pharmaceutical products.
   - **Settings**: Pharmaceutical companies, Healthcare firms.

### 11. **Health Informatics**
   - **Role**: Using technology and data management systems to improve the quality of healthcare services, focusing on drug usage and patient care.
   - **Settings**: Healthcare institutions, IT companies, Hospitals.

### 12. **Postgraduate Education (M.Pharmacy or MBA)**
   - **Role**: Pursuing further studies like a Master's in Pharmacy (M.Pharmacy), or even an MBA (Master of Business Administration) for managerial roles in the pharmaceutical industry or healthcare.
   - **Settings**: Universities, Business schools, Pharmaceutical industry.

### 13. **Freelancing/Consulting**
   - **Role**: Offering your expertise as a freelance consultant in areas like regulatory affairs, clinical trials, or even starting an independent pharmacy-related service.
   - **Settings**: Freelance, Consultancy firms.

### 14. **Public Health and NGOs**
   - **Role**: Working with governmental or non-governmental organizations on public health campaigns, drug safety, vaccination programs, and disease prevention.
   - **Settings**: NGOs, Government bodies, International health organizations.

### 15. **Biotechnology**
   - **Role**: Working with the biotechnology sector in areas like genetic research, vaccine development, or biological drug production.
   - **Settings**: Biotech companies, Research institutions.

Each of these career paths offers opportunities for growth and specialization, depending on your interests. You can also combine several of these areas for a diverse career.

Thursday, September 27, 2018

Janiye kaun si company bnati hai sbse acha smartphone

Agar apko pocha jaye ki kon si company sbse acha smartphone bnati hai to apke dimag me Xiomi aur Samsung jaisi companies ka nam pehle ayega. Khair ye bat to reh gayi India ki magar aaj hum apko btayenge ki poori duniya me sbse acha smartphone kaun si company bnati hai .

1. APPLE
Image result for APPLE
Ye comoany apne naye features ki wjah se kafi lokpriye hai. kyunki iske smartphones ke andar wo sab features mil jate hai jo ek customer use krna chahta hai. Chahe wo camera ki clarity ho ya fir sound system ki iske alawa bhi inke smartphones me aur kayi features maujud hai. halanki is company ke smartphones mehnge jarur hai lekin ek acha smartphone bnane ki suchi me yeh pehle number par hai. 

2. Samsung
Image result for SAMSUNG
South korea ki mobile company samsung ko dusre number par rkha gya hai. Apple ke bad samsung ke smartphones poori duniya me sbse jyada pasand kiye jate hai. Kyunki Apple ke compression me inke smartphones cheap price par mil jate hai. jiski wjah se ye aam admi tak apni pahunch asani se bda leti hai. Iske sath hi samsung me paryog kiye jane wle hardware parts bhi kafi ache hote hai. jinki life jyada dino tak ki hoti hai.

3. Huawai
Image result for HUAWEI
Ye Cjina ki kafi charcha me rehne wali smartphone company hai. jo kam budget me ache smartphones bnati hai. Iske ilawa apko is company ke smartphones ke face unlock sahit dual camera smatphones bhi kam kharach par mil jate hai. jo ise tisre number par lati hai.

4. MI Xiaomi
Image result for MI XIAOMI
Mi ke smartphones bharat sahit poori duniya me khoob pasand kiye jate hai. kyunki ye company bahut kam kimat par ache smartphones ache features ke sath lati hai. jo aur companies ke liye asan nahi hai. Halanki future me HONOR aur AUAS jaisi companies isko takar de skti hai.

5. SONY
Image result for SONY
Ye company TV aur Sound systems jaise electronic product bnane ke liye jada jani jati hai. Sath hi iske product duniya bhar me pasand kiye jate hai. Magar bat kre iske smartphones ki to is company ke smartphones bhi khoob pasand kiye jate hai. Jo behtrin Picture quality ke liye jane jate hai.

6. NOKIA
Image result for NOKIA
Ek time tha jab nokia sbke dilo par raj kata tha. Log is company ke smartphones ko khoob pasand bhi karte the. Lekin Windos jaise feature lane ki wjah se nokia ko kafi preshani ka samna krna pda tha. Magar ab nokia ke smartphones me bahut bda badlab kar diya hai. Halanki is company ke mobile hamesha apne camera ki wjah se charcha me rhe hai aur aaj bhi nokia 7 model apne dual mode camera ki wjah se charcha me hai. Nokia ne bhi ab android smartphone launch krke kayi companies ko fir se takar dene ka pryas kiya hai jo ki future me dekhne ko mil skta hai kyunki Nokia ke smartphones kafi kam kimat par launch kiye hai. Isi liye hmne nokia ko yha 6 number par rkha hai.

Doston apko mera post kesa lga comment section me jarur bataye aur agar apko yeh jankari achi lge to apne sathiyon se jarur share karte rhe.. THANKS FOR READING MY ARTICLES.... 

Sunday, September 23, 2018

कभी एमआर थे, अब दवाये बनाकर भेजते है 23 देशो में जानिए इनके बारे में

कभी एमआर थे, अब दवाये बनाकर भेजते है 23 देशो में जानिए इनके बारे में

msme haryana, ambala pharma industrialist story
AMBALA CANT आंबला कैंट में एक फार्मास्यूटिकल कंपनी में ३२५ रूपए की मासिक पगार के एमआर ( मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव ) जीडी छिब्बर आज करोड़ों की कंपनी के मालिक हैं। वर्ष 1972 में बीएससी करने के बाद पिता स्वतंत्रता सेनानी भाई विलायती राम छिब्बर व माता राजकुमारी भी चाहते थे कि बेटा कोई कामकाज कर घर की जिम्मेदारी संभाले।

माता-पिता की बात सिर माथे पर रखते हुए उन्होंने एमआर की नौकरी ज्वाइन की। उन्हें काम के लिए यूपी का मुरादाबाद शहर दिया गया। ऐसे ही सात साल गुजर गए। आखिर फैसला किया कि खुद की दवाएं बनाकर अपना बिजनेस ही शुरू करेंगे। 
Image result for MEDICAL REPRESENTATIVE IN JOB

लिहाजा अपने वेतन से पांच हजार रुपये बचाकर उन्होंने 1979 में अपना व्यवसाय शुरू कर दिया। इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पांच हजार से शुरू किया उनका बिजनेस आज करोड़ों तक पहुंच चुका है और वे मैकेनिल एंड आर्गेस फार्मास्यूटिकल कंपनी के मालिक हैं। उनकी पत्नी रेणु छिब्बर और बेटा पवन भी उनके कारोबार में सहयोग करते हैं।

 Image result for MEDICAL REPRESENTATIVE IN JOB
स्थिति यह है कि उनकी खुद की कंपनी में बनी दवाइंया आज देश के सभी राज्यों के साथ-साथ दुनिया के 23 देशों में सप्लाई होती है। वर्ष 1989 में उनकी दवाइयों को सेंट्रल गर्वनमेंट हेल्थ स्कीम के अंतर्गत अप्रूव किया गया। उनकी कंपनी वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन से भी सर्टिफाइड है।
ये मिला सम्मान

-जीडी छिब्बर को उत्तराखंड में आई त्रासदी के दौरान करोड़ों की दवाएं मदद के तौर पर देने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सम्मानित हुए।
-उड़ीसा में भी पीड़ितों की मदद के लिए सम्मानित हुए।
-अंबाला प्रशासन तीन बार उत्कृष्ट कार्यों व सेवाओं के लिए सम्मानित कर चुका है।
-नेपाल के राष्ट्रपति से उत्कृष्ट कार्यों व सेवाओं के लिए सम्मान पा चुके हैं।
सफलता का मंत्र: ग्रेटर द रिस्क, ग्रेटर द गेन
जीडी छिब्बर सफलता के मंत्र के मायने अपने ही तरीके से निकालते हैं। उनका कहना है कि ग्रेटर द रिस्क, ग्रेटर द गेन’ यही कामयाबी का फंडा है। उनका मानना है कि जोखिम उठाए बिना आप कामयाब नहीं हो सकते, लेकिन शर्त यह है कि आपकी कोशिशें साकारात्मक हों और नैतिकतापूर्ण हों।

Saturday, September 22, 2018

ई-फार्मेसी के लिए नये नियम लाने की तैयारी में स्वास्थ्य मंत्रालय

Image result for medicines

स्वास्थ्य मंत्रालय दवाओं की आनलाइन बिक्री के लिए नियमों का नया सैट लाने की योजना बना रहा है I प्रस्तावित नियमों के तहत आनलाइन दवा बिक्री दुकानों ई - फार्मेसी को एक केंद्रीय प्राधिकार के पास पंजीकरण करवाना होगा I इसके साथ ही इन्हें मादक द्रव्यों की बिक्री की अनुमति नहीं होगी I

मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की दवा व कास्मेटिक नियम 1945 में संशोधन की योजना है ताकि ई - फार्मेसी के लिए नियम बनाए जा सकें I

उन्होंने कहा कि मसौदा नियमों को राज्यों के साथ साझा किया गया है और राज्यों के दवा नियामकों की राय मांगी गई है I

THANKS
मसौदा नियमों के अनुसार आनलाइन फार्मेसी को केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन    
( सीडीएससीओ ) के यहां पंजीकरण करवाना होगा और उन्हें मादक व नशीली श्रेणी की दवाओं को बेचने की अनुमति नहीं होगी I

सुप्रीम कोर्ट ने सैरीडॉन समेत तीन दवाओं पर लगी रोक हटाई, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने सैरीडॉन समेत तीन दवाओं पर लगी रोक हटाई, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने सैरीडॉन समेत तीन दवाओं पर लगी रोक हटाई, केंद्र सरकार से मांगा जवाब


सुप्रीम कोर्ट ने सैरीडॉन, प्रिट्रान और डार्ट ड्रग्स पर लगी रोक हटा ली है I कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है I आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों प्रतिबंधित 328 दवाओं की लिस्ट में इन दवाओं का भी नाम था I केंद्र सरकार ने एक झटके में 328 फिक्स डोज कंबीनेशन यानी एफडीसी दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था I एफडीसी वो दवाएं हैं जो दो या दो से अधिक दवाओं के अवयवों (सॉल्ट) को मिलाकर बनाई जाती हैं I दुनिया के अधिकांश देशों में इन दवाओं के उपयोग पर रोक लगाई गई है I देश में सक्रिय कई स्वास्थ्य संगठन लंबे समय से कहते आ रहे थे कि इन दवाओं से मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होता है और ये हानिकारक भी हो सकती हैं I संगठनों का कहना था कि अगर किसी दवा की वजह से मरीज को एलर्जी हो गई तो यह पता लगाना भी मुश्किल हो जाएगा कि उस दवा के किस सॉल्ट की वजह से एलर्जी हुई है I ऐसे में एलर्जी का इलाज करने में देर भी हो सकती है I 

गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने मार्च 2016 में औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 की धारा 26-ए के तहत मानव उपयोग के उद्देश्य से 344 एफडीसी के उत्पादन, बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगाया था I इसके बाद सरकार ने समान प्रावधानों के तहत 344 एफडीसी के अलावा पांच और एफडीसी को प्रतिबंधित कर दिया था. हालांकि, इससे प्रभावित उत्पादकों अथवा निर्माताओं ने देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों और सुप्रीम कोर्ट में इस निर्णय को चुनौती दी थी I सुप्रीम कोर्ट द्वारा 15 दिसम्बर, 2017 को सुनाए गए फैसले में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इस मसले पर दवा तकनीकी सलाहकार बोर्ड द्वारा गौर किया गया, जिसका गठन औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 की धारा 5 के तहत हुआ था I इस बोर्ड ने इन दवाओं पर अपनी रिपोर्ट केन्द्र सरकार को सौंप दी, दवा तकनीकी सलाहकार बोर्ड ने अन्य बातों के अलावा यह सिफारिश भी की कि 328 एफडीसी में निहित सामग्री का कोई चिकित्सीय औचित्य नहीं है और इन एफडीसी से मानव स्वास्थ्य को खतरा पहुंच सकता है I


Friday, July 13, 2018

ਇੰਡੀਅਨ ਆਰਮੀ 'ਚ ਖੁੱਲ੍ਹੀਆਂ ਭਰਤੀਆਂ, ਜਲਦ ਹੀ ਕਰੋ ਅਪਲਾਈ

ਜਿਹੜੇ ਨੌਜਵਾਨ ਇੰਡੀਅਨ ਆਰਮੀ ਦਾ ਹਿੱਸਾ ਬਣਨਾ ਚਾਹੁੰਦੇ ਹਨ, ਉਨ੍ਹਾਂ ਲਈ ਖੁਸ਼ਖਬਰੀ ਹੈ। ਇੰਡੀਅਨ ਆਰਮੀ 'ਚ ਭਰਤੀਆਂ ਖੁੱਲ੍ਹ ਗਈਆਂ ਹਨ। ਇਸ ਨੌਕਰੀ ਨੂੰ ਅਰਜ਼ੀ ਲਾਉਣ ਵਾਲੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀ ਵਿੱਦਿਅਕ ਯੋਗਤਾ 10ਵੀਂ, 12ਵੀਂ, ਆਈ. ਟੀ. ਆਈ, ਇੰਜੀਨੀਅਰਿੰਗ ਡਿਪਲੋਮਾ, ਗ੍ਰੈਜੂਏਸ਼ਨ ਹੋਣੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ। ਇਸ ਨੌਕਰੀ ਲਈ ਅਰਜ਼ੀ ਲਾਉਣ ਵਾਲੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀ ਉਮਰ ਹੱਦ, ਅਰਜ਼ੀ ਦੀ ਫੀਸ ਇਹ ਸਭ ਜਾਣਕਾਰੀ ਤੁਹਾਨੂੰ ਇੰਡੀਅਨ ਆਰਮੀ ਦੀ ਵੈੱਬਸਾਈਟ ਤੋਂ ਹਾਸਲ ਹੋਵੇਗੀ। today jobਵਿੱਦਿਅਕ ਯੋਗਤਾ — 10ਵੀਂ, 12ਵੀਂ, ਆਈ. ਟੀ. ਆਈ, ਇੰਜੀਨੀਅਰਿੰਗ ਡਿਪਲੋਮਾ, ਗ੍ਰੈਜੂਏਸ਼ਨ ਆਖ਼ਰੀ ਤਰੀਕ — 11 ਅਗਸਤ, 2018ਵਧੇਰੇ ਜਾਣਕਾਰੀ — http://joinindianarmy.nic.in ਵੈੱਬਸਾਈਟ 'ਤੇ ਜਾ ਕੇ ਚੈੱਕ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹੋ।

Friday, June 15, 2018

शादी में आ रही है बाधा तो आजमाएं ये आसान तरीके, घर बैठे आ जाएगा रिश्ता

डेमो
जब भी किसी घर में बेटी का जन्म होता है, तभी से उसके माता-पिता उसके विवाह के विषय को लेकर चिंतित होने लगते हैं। समय रहते बेटी की शादी करना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा मकसद होता हैं। ऐसे में अगर बेटी सुयोग्य हो लेकिन फिर भी उसकी शादी में बांधा आ रही हो तो संभव है कि उसकी कुंडली में कोई ग्रह दोष हो। आइए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे इन बाधाओं को झट से दूर किया जा सकता है।
naukri
कुंडली में अगर बृहस्पति अच्छा न हो तो विवाह में बाधा आती है। इसलिए सबसे पहले बृहस्पति को मजबूत करें। बृहस्पति को अनुकूल करने के लिए केले का दान करें, सर्वोत्तम होगा। अगर बृहस्पति के कारण विवाह ही न हो पा रहा हो तो विद्या का दान करें।
हल्दी
अगर किसी कन्या का विवाह नहीं हो रहा हो वह अपने नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर रोजाना स्नान करें। इस उपाय से विवाह के योग बनने लगेंगे।
banana tree

Wednesday, June 13, 2018

रंक से राजा बना सकती है ये तस्वीर

vastu tips
PunjabKesari
भारत में वास्तु और चीन में फेंगशुई का प्रचलन दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इसके अनुसार कुछ चीज़ें एेसी होती हैं, जिन्हें रखने से व्यक्ति के घर से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मकता का संचार होने लगता है। इतना ही नहीं घर में रहने वालों पर इसका बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है। उनके जीवन में आने वाली तमाम मुश्किलों का अंत हो जाता है। यदि आपके घर में भी पैसों से संबंधी कोई परेशानी है, नौकरी में दिक्कतें आ रही है आदि जैसे संबंधी और कोई समस्याएं आ रही है, तो वास्तु और फेंगशुई के अनुसार घर में केवल एक तस्वीर लगाने से आपकी सभी परेशानियां खत्म हो सकती हैं। वास्तु और फेंगशुई दोनों के अनुसार घर में पानी की तस्वीर या पानी के शो पीस रखने से घर के लोगों को अनेक प्रकार के फायदे मिलते हैं और साथ ही घर में बरकत बनी रहती है।

PunjabKesari

बरकत बनाए रखने के लिए पानी के शो पीस या तस्वीरें बालकनी में रखें। इससे घर में बुरी नज़र और नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है। घर के लोगों की बरकत बनी रहती है।

पानी से भरे बर्तन को घर में पूर्व और उत्तर दिशा में रखना चाहिए, ऐसा करने से घर के लोगों का बुरा समय ज्लदी खत्म हो, हर काम में सफलता मिलने लगती हैं।

PunjabKesari

वास्तु के अनुसार घर के किचन में पानी से संबंधित चीजे रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और घर के लोगो की आय में वृद्धि होना भी धीरे-धीरे बंद हो जाती हैं।

किचन में पानी के शो पीस रखने से घर के लोगों मे लड़ाई, झगड़े कलह, बढ़ते है।

PunjabKesari

अगर आपके घर में गार्डन है और वाटरफाल लगा हुआ है, या लगवाना चाहते है तो ध्यान रहे वाटरफाल घर की दिशा में होना चाहिए । जिससे घर में सुख समृद्धि और बरकत बढ़ेगी । वाटरफाल कभी भी घर के बाहर की तरफ नहीं होना चाहिए।

अगर आपके घर में फाउंटेन लगवा रहे है तो इसे घर के उत्तर, दक्षिण- पूर्व दिशा में लगवाए जिससे घर में गुडलक बना रहेगा और घर के लोगो की तरक्की होगी।

PunjabKesari

Tuesday, June 12, 2018

घर के दरवाजे पर आम के पत्ते लगाना शुभ है या अशुभ, लगाने से पहले जरूर जान लें ये बातें



बात चाहे घर की सजावट की हो या फिर किसी शुभ काम की, घर के मुख्य द्वार को हमेशा आम की पत्तियों से ही सजाया जाता है। पर क्या आप जानते हैं इस वृक्ष की पत्तियों में ऐसा क्या खास है जो इन्हें हर शुभ काम में इस्तेमाल किया जाता है। आइए जानते हैं इसके पीछे छिपे कई अहम धार्मिक कारण।  

भारतीय हिन्दू संस्कृति में आम के वृक्ष को पूजनीय माना जाता है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इसके फल के अलावा इसकी लकड़ियां और पत्तियां भी बेहद लाभकारी और गुणकारी होती है।हिन्दू धर्म में आम के पेड़ की लकड़ियों का इस्तेमाल समिधा के रूप में किया जाता है।माना जाता है इस लकड़ी को घी के साथ जलाने पर घर में सकात्मक ऊर्जा का वास होता है। इस पेड़ की पत्तियों को घर के मुख्य दरवाजे पर लटकाने से घर में सुख और समृद्धि बढ़ने के साथ सभी मंगल कार्य निर्विघ्न पूरे हो जाते हैं। 

धार्मिक मान्यतानुसार आम हनुमान जी का प्रिय फल है इसीलिए जहां आम और आम के पत्ते होते है वहां हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है। शास्त्रों में भी दरवाजें पर आम के पत्तों को लटकाना अत्यंत शुभ माना गया है।

हमारी भारतीय संस्कृति में आम के पेड़ की लकड़ियों का उपयोग समिधा के रूप में वैदिक काल से ही किया जा रहा है। माना जाता है कि आम की लकड़ी, घी, हवन सामग्री आदि का हवन में उपयोग करने से वतावरण में सकारात्मकता बढ़ती है।

घर के प्रवेश द्वार पर आम की पत्तियां लटकाने से घर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के साथ सकारात्मक ऊर्जा घर में आती है। बाहर से आने वाली हवा जब भी इन पत्तियों का स्पर्श कर घर में घुसती है तो वह सकारात्मक कणों को भी अपने साथ लाती है।


आम की पत्तियों से टकराकर घर में घुसने वाली हवा घर में सुख और समृद्धि लाती है। माना जाता है  और ऐसे घर को कलह कभी भी जकड़ नहीं सकती। इसके अलावा ऐसा भी माना जाता है कि प्रवेश द्वार पर आम की पत्तियां लटकाने से बिना विघ्न सारे मांगलिक कार्य पूरे हो जाते हैं। इसलिए तो कोई भी शुभ कार्य करते समय सबसे पहले घर के दरवाजे पर आम के पत्तों को लटकाया जाता है।

भारत में तेजी से बढ़ रहा है ई-कॉमर्स रिटेल, 2022 तक बनेगा 5 लाख करोड़ का बाजार

भारत में तेजी से बढ़ रहा है ई-कॉमर्स रिटेल, 2022 तक बनेगा 5 लाख करोड़ का बाजार
रिटेल ई-कॉमर्स की सेल में भारत एशिया पेसिफिक रीजन में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि भारत में ई-कॉमर्स बाजार की शुरुआत 2010 में हुई थी। इन 8 वर्षों में दुनियाभर की तमाम बड़ी कंपनियों ने भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में एंट्री ली है। ई-कॉमर्स बाजार भी भारत की जीडीपी में अहम किरदार निभा रही है। बाजार विशेषज्ञों के अनुमान के मुताबिक इस साल के अंत तक भारतीय ई-कॉमर्स बाजार 31 प्रतिशत बढ़कर 32.70 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 2.2 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच जाएगा।
तीन बड़े प्लेयर कर रहें है निवेश:
भारतीय ई-कॉमर्स बाजार के तीन बड़े प्लेयर फ्लिपकार्ट, अमेजन और पेटीएम ने इसके लिए बड़ा निवेश किया है। तीनों ही कंपनियां न सिर्फ प्रोडक्ट उपलब्धता पर निवेश कर रही हैं, बल्कि इन तीनों ही कंपनियां प्रोडक्ट्स की समय पर डिलीवरी के लिए लॉजिस्टिक सर्विस को भी बेहतर बना रही है। कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए डिलीवरी ऑफर्स भी निकाल रही हैं। इन डिस्काउंट ऑफर्स और सस्ते दरों पर सामान की उपलब्धता की वजह से ग्राहक इसे पसंद कर रहे
इंटरनेट और स्मार्टफोन यूजर्स ने बदली तस्वीर:
अमेजन की 5वीं सालगिरह पर मिल रहा है कैशबैक ऑफर, फ्लिपकार्ट पर ये है खासमोबाइल इंटरनेट यूजर्स और स्मार्टफोन की वजह से डिजिटल खरीदारी करने वाले ग्राहकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। मार्केट रिसर्चर की मानें तो साल 2022 तक भारत में ई-कॉमर्स यूजर्स की संख्या में 41 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।
कड़वा सच- ऑफलाइन के मुकाबले कम ग्राहक:
भारत में ई-कॉमर्स रिटेल बाजार के बढ़ने के बावजूद 2018 के कुल रिटेल (खुदरा) बाजार में ई-कॉमर्स की हिस्सेदारी केवल 2.9 फीसद ही रही है, जो कि बहुत कम है। जिस तरह से स्मार्टफोन यूजर्स और मोबाइल इंटरनेट की क्रांति आई है, भारत में ऑनलाइन या ई-कॉमर्स बाजार की बहुत संभावनाएं हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि भारत एक उत्कृष्ट ई-कॉमर्स बाजार है, यही कारण है कि कई छोटी-बड़ी कंपनियां भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में भी उतर रही हैं।
इस वजह से लोग करते हैं कम खरीदारी:
इतने बड़े ई-कॉमर्स बाजार होने के बावजूद कुछ चीजें हैं जो भारतीय ग्राहकों को ऑनलाइन खरीदारी करने से रोकती हैं। जिसमें डाटा लीक होने और ऑनलाइन फ्रॉड जैसे खतरे प्रमुख हैं। हाल ही में फेसबुक जैसी बड़ी कंपनी के डाटा लीक होने वाली खबरों ने यूजर्स को और डरा दिया है।
लोग ऑनलाइन ठगी के डर से डिजिटल ट्रांजेक्शन करने में डर भी रहे हैं। लेकिन भारत में नोटबंदी के बाद से डिजिटल लेनदेन करने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ी भी हैं। इसका सीधा असर ई-कॉमर्स कंपनियों से खरीदारी करने वाले ग्राहकों की संख्या पर पड़ा है। जिसमें केन्द्र सरकार के डिजिटल इंडिया का भी एक अहम रोल रहा है।
रिपोर्ट की मानें तो इस वृद्धि दर के साथ भारत जल्द ही एशिया-पेसिफिक रीजन में तीसरा सबसे बड़ा ई-कॉमर्स बाजार बन सकता है। विशेषज्ञों की मानें की तो वर्ष 2022 तक भारतीय बाजार 71.94 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 4.86 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच जाएगी।
भारत के शहरी और अर्धशहरी क्षेत्रों में अभी भी क्रेडिट कार्ड इतना लोकप्रिय नहीं हुआ है और लोग इसका इस्तेमाल करने में डरते हैं। यही कारण है कि भारत में ई-कॉमर्स कंपनियां कैश-ऑन-डिलीवरी वाला ऑप्शन भी ग्राहकों को दे रही है, जिसका अनूकूल असर ई-कॉमर्स बाजार पर पड़ा है। विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले 5 से 10 साल में ई-कामर्स बाजार में तेजी देखने को मिलेगी।

Monday, June 11, 2018

BSNL के मासिक ब्रॉडबैंड प्लान 99 रुपये से होंगे शुरू

https://www.amazon.in/gp/product/B072BXZWFX/ref=as_li_tl?ie=UTF8&tag=uptodateindia-21&camp=3638&creative=24630&linkCode=as2&creativeASIN=B072BXZWFX&linkId=39da99a26cf30a64749bc8c3d6638fbc
BSNL के मासिक ब्रॉडबैंड प्लान 99 रुपये से होंगे शुरू
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 4 नए ब्रॉडबैंड प्लान उतारे हैं, जो यूज़र को 200 एमबीपीएस स्पीड तक दैनिक डेटा का लाभ देंगे। ये प्लान प्रमोशन के तौर पर उतारे गए हैं और सिर्फ नए यूज़र के काम आएंगे। यह पैक नए सब्सक्राइबर को आकर्षित करने के लिए लाया गया है। ये एफटीटीएच बीएसएनएल प्लान 99 रुपये से शुरू होकर 399 रुपये तक जाते हैं। इनमें 45 जीबी से लेकर 600 जीबी डेटा तक दिया जाएगा। यह जियो की फाइबर ब्रॉडबेंड सेवा के बाद उठाया गया कदम है, जिसके 100 एमबीपीएस स्पीड पर इंटरनेट सेवा देने की बात कही गई है। साथ ही जियो टीवी एक्सेस, 1,000 रुपये से कम कीमत में असीमित कॉल का लाभ दिया जाएगा।

बीबीजी यूएलडी कॉम्बो ब्रॉडबैंड के मासिक प्लान 20 एमबीपीएस तक स्पीड ऑफर प्लान करेंगे। यह स्पीड सीमा के भीतर ही रहेगी। एफयूपी खत्म होने के बाद यूज़र को इंटरनेट 1 एमबीपीएस स्पीड से मिलेगा। यह प्लान देशभर में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग का भी लाभ देंगे। ये ब्रॉडबैंड प्लान (अंडमान और निकोबार) देशभर में लागू होंगे।

स्टार्टर के लिए बीबीजी कॉम्बो यूएलडी 45 जीबी प्लान है, जिसके 1.5 जीबी डेटा लाभ के साथ आने की उम्मीद है। वहीं, बीएसएनएल का 150 जीबी प्लान 199 रुपये का होगा, जो 5 जीबी डेटा हर दिन देगा। आकिर में है बीएसएनएल बीबीजी कॉम्बो यूएलडी 600 जीबी प्लान 299 रुपये और 399 रुपये कीमत वाले हैं। ये पलान 10 जीबी और 20 जीबी डेटा हर दिन देने वाले हैं। प्लान 20 एमबीपीएस की रफ्तार देंगे। स्पीड रात 12 बजे फिर से रीस्टोर हो जाएगी।

इन प्लान के साथ बीएसएनएल 1 मुफ्त ईमेल आईडी और 1 जीबी स्टोरेज स्पेस दे रही है। जैसा कि हमने पहले बताया, यह एक प्रमोशनल ऑफर है और 90 दिन तक ही मान्य रहेगा। 6 महीने तक इन प्लान का फायदा उठाने के बाद यूज़र को बीएसएनएल के मौज़ूदा प्लान में से एक को चुनना होगा। साथ ही 500 रुपये डिपॉजिट के तौर पर नए यूज़र को देने होंगे।

बीएसएनएल ने हाल में एफटीटीएच फाइबर प्लान को अपग्रेड किया था, जिससे वह जियो को टक्कर दे सके। कंपनी ने अपने तीन ऐसे प्लान का एफयूपी डेटा दोगुना कर दिया है। कुछ समय पहले 1045, 1,395 और 1895 रुपये वाले प्लान में अतिरिक्त 200 जीबी डेटा तक की बात कही गई थी। इस महीने की शुरुआत में बीएसएनएल ने मुफ्त संडे कॉल की सीमा अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए बढ़ाई थी। साथ ही एक फैमिली प्लान लाया गया था, जो यूज़र को 3 सदस्यों के साथ प्रीपेड कनेक्शन देगा। इसमें 1 जीबी दैनिक डेटा का लाभ भी शामिल है।

फेसबुक की एक और बड़ी लापरवाही, 1.40 करोड़ यूजर्स के स्टेटस हुए पब्लिक

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का एक और प्राइवेसी बग सामने आया है। इस बग या टेक्निकल ग्लिच के कारण करीब 1.4 करोड़ फेसबुक यूजर्स के अकाउंट प्रभावित हुए हैं। पहले से ही डाटा लीक मामले में कड़ी आलोचना झेल रही कंपनी को एक बार फिर से यूजर्स को सफाई देनी पड़ी है। फेसबुक का यह बग 18 मई से 27 मई के बीच सामने आया था, जिसे अब सुधार लिया गया है। फेसबुक ने इसके लिए पोस्ट के जरिए माफी भी मांगी है। इस बग की वजह से यूजर्स के सारे पोस्ट पब्लिक हो गये थे। फेसबुक ने यूजर्स को एक पोस्ट के जरिए इन पोस्ट की सेटिंग्स को चेक करने के लिए आग्रह किया है।
फेसबुक ने दी सफाई
फेसबुक के चीफ प्राइवेस ऑफिसर एरिन ईगन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हमने एक बग खोजा है, जिसकी वजह से यूजर्स के सारे पोस्ट पब्लिक हो गए थे। हमने इस बग को फिक्स कर दिया है और यूजर्स को अपने पोस्ट को रिव्यू करने का आग्रह कर रहे हैं। हम यह भी साफ करना चाहते हैं कि 18 मई से पहले किये गये पोस्ट इस बग की वजह से प्रभावित नहीं हुए हैं। हम इसके लिए अपने यूजर्स से क्षमा मांगते हैं, और उनसे आग्रह करते हैं कि अपने पोस्ट की सिक्योरिटी को एक बार रिव्यू कर लें।
18 मई से 22 मई के पोस्ट हुए प्रभावित
आपको बता दें कि यह बग 18 मई से लेकर 22 मई तक जारी रहा लेकिन फेसबुक ने इस बग को 27 मई को फिक्स कर दिया। 27 मई के बाद से फेसबुक यूजर्स के स्टेटस कंपोजर प्राइवेसी फिर से पहले की तरह हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बग की मुख्य वजह, फेसबुक द्वारा प्रोफाइल के फोटो और अन्य कन्टेंट के लिए फीचर्ड आइटम ऑप्शन डेवलप करना हो सकता है। ये फीचर्ड आइटम पब्लिकली विजिवल है। फेसबुक ने इस बग के आने के बाद से सभी यूजर्स को नोटिफाई करके बता दिया कि इस बग को फिक्स कर लिया गया है और यूजर्स को एक लिंक भेजा जा रहा है जिस पर क्लिक करके आप अपने पोस्ट को रिव्यू कर सकते हैं।
ट्विटर पर यूजर्स ने जताई नाराजगी
फेसबुक के इस बग पर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर यूजर्स ने नाराजगी जताते हुए फेसबुक को ट्रोल भी किया, योनथम नाम के यूजर ने ट्विट करके अपनी नाराजगी दिखाई जिसके बाद फेसबुक के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट करके साफ किया कि यह बग सिर्फ स्टेटस पोस्ट में आया था, न कि पर्सनल मैसेज या प्राइवेट मैसेज में। आपके प्राइवेट या पर्सनल मैसेज पर इस बग का कोई असर नहीं हुआ है। हम इस बग के लिए आपसे माफी मांगते हैं।

आधार को ऑनलाइन इस तरह घर बैठे कर सकते हैं अपडेट, पढ़ें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

आधार सभी जगह मान्य ना होने के बावजूद भी अब हमारी आइडेंटिटी का बड़ा हिस्सा बन गया है| ऐसे में अगर आपको आधार में कुछ अपडेट करना है तो हर छोटे-बड़े बदलाव के लिए सेंटर जाने की जरुरत नहीं है| आधार में कुछ बदलाव ऑनलाइन भी किये जा सकते हैं| इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की आधार डिटेल्स को किस तरह अपडेट या ठीक किया जाए। और अगर आपका यह प्रश्न है की क्या ये ऑनलाइन भी सही किया जा सकता है या नहीं। हां, इसे ऑनलाइन भी ठीक किया जा सकता है। इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की आधार डिटेल्स को किस तरह अपडेट या ठीक किया जाए। और अगर आपका यह प्रश्न है की क्या ये ऑनलाइन भी सही किया जा सकता है या नहीं। हां, इसे ऑनलाइन भी ठीक किया जा सकता है।
आधार को इस तरह करें ऑनलाइन अपडेट
 
आधार डिटेल्स को ऑनलाइन किस तरह करें अपडेट:

1- UIDAI वेबसाइट पर उपलब्ध एक लिंक के जरिये आप आधार डिटेल्स अपडेट करनी की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। एक बार आप UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर आ जाएं और पेज पर नीचे की ओर अपडेट आधार डिटेल्स (ऑनलाइन) लिंक पर क्लिक करें।
2- अगले पृष्ठ पर पेज में नीचे की ओर लिंक पर क्लिक कर रिक्वेस्ट सबमिट करें।
3- एक बार जब आप UIDAI के सेल्फ सर्विस टूल पर पहुंच जाएं, तब अपना आधार नंबर और टेक्स्ट वेरिफिकेशन कोड डाल दें। इस स्टेप के बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। UIDAI की वेबसाइट के अनुसार पासवर्ड या लॉगइन रिसीव करने के लिए मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।
4- मांगी गई सभी जानकारी भर के अगले स्टेप पर बढ़ें।
5- जो भी जानकारी आप अपडेट करना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट कर के सबमिट पर क्लिक करें। आप नाम, लिंग, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर ओर ईमेल में से चुनाव कर सकते हैं। अन्य अपडेट सके लिए आपको अपडेट सेंटर जाना होगा।
6- अपडेट की गई जानकारी भरें ओर सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट पर क्लिक कर दें।
7- इस बात पर ध्यान दें की आपके द्वारा भरी गई जानकारी लोकल भाषा में सही से बदल गई है।
8- अगर किसी जानकारी के लिए प्रूफ के तौर पर डाक्यूमेंट्स की जरुरत है, तो यूजर्स डॉक्यूमेंट स्कैन कर के उपलोड कर सकते हैं।
9- निवासी डाक्यूमेंट्स की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी अपलोड कर सकते हैं ।
10- UIDAI का ऑनलाइन अपडेशन टूल आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरीफाई करता है। अपनी एंट्री को चेक कर लें। अगर आप दोबारा बदलाव करना चाहते हैं तो मॉडिफाई पर क्लिक कर के आगे स्टेप्स फॉलो करें। अगर सब ठीक है तो घोषणा चेकबॉक्स पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
जरुरी नहीं है की अपडेट के लिए सबमिट की गई जानकारी से आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाए। दी गई जानकारी पहले वेरीफाई और वैलिडेट की जाएगी। UADAI पोर्टल पर रजिस्टर्ड यूजर्स अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर के भी अपडेट रिक्वेस्ट कर सकते हैं।